सोनारी, मानगो व कदमा में कांग्रेस प्रखंड कमेटी में जनसंपर्क अभियान चलाया (12 कुमार आनंद 2)
वरीय संवाददाता जमशेदपुरसोनारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी क बैनर तले बुधवार को जगतबंधु विकास नगर, नुतन बिहार, शक्ति नगर, कुंज नगर, बाल बिहार ग्रीन, ज्योतिनगर, बिमला अपार्टमेंट व सोनारी गुरूद्वारा एरिया में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर […]
वरीय संवाददाता जमशेदपुरसोनारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी क बैनर तले बुधवार को जगतबंधु विकास नगर, नुतन बिहार, शक्ति नगर, कुंज नगर, बाल बिहार ग्रीन, ज्योतिनगर, बिमला अपार्टमेंट व सोनारी गुरूद्वारा एरिया में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर सोनारी प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, अनिल सिंह, विनोद रजक, संतोष जैन समेत काफी संख्या मंे कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके अलावा मानगो प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने दाइगुट्टू, कुंवर बस्ती, ओल्ड पुरूलिया रोड, धोबी लाईन, गुरूद्वारा बस्ती, हनुमान मंदिर इलाके में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर मानगो प्रखंड अध्यक्ष जयदेव शर्मा, ओम प्रकाश गुड्डू, उमेश शर्मा, पप्पू सिंह, बलवंत सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं कदमा प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने गोविंदनगर, लेकव्यू अपार्टमेंट, सिंडिकेट कॉलोनी, धनंजय पथ, कदमा उलियान नील सरोवर एरिया, भाटिया बस्ती, गोस्वामी पथ, पीजी पथ समेत आस-पास घर-घर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर रवि दुबे, प्रकाश बरूवा, लालबाबू पांडेय, राकेश जायसवाल, संजीव पाठक, संजीव झा, बाबू चालक, ममता, चंदा, मालती, लक्ष्मी, सोनी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.