86 कर्मी रहे ट्रेनिंग से अनुपस्थित
जमशेदपुर. टाटा ऑडिटोरियम, माइकल जॉन ऑडोटोरियम, रवींद्र भवन एवं सिदगोड़ा टाउन हॉल में चल रहे चुनाव कार्य संबंधी प्रशिक्षण में बुधवार को 86 कर्मचारी अनुपस्थित रहे. चारों हॉल में बुधवार को 2394 लोगों ने ट्रेनिंग ली. टाटा ऑडिटोरियम में पीठासीन पदाधिकारियों को, माइकल जॉन प्रेक्षागृह में पोलिंग पार्टी 1, रवींद्र भवन मंे पोलिंग पार्टी 2 […]
जमशेदपुर. टाटा ऑडिटोरियम, माइकल जॉन ऑडोटोरियम, रवींद्र भवन एवं सिदगोड़ा टाउन हॉल में चल रहे चुनाव कार्य संबंधी प्रशिक्षण में बुधवार को 86 कर्मचारी अनुपस्थित रहे. चारों हॉल में बुधवार को 2394 लोगों ने ट्रेनिंग ली. टाटा ऑडिटोरियम में पीठासीन पदाधिकारियों को, माइकल जॉन प्रेक्षागृह में पोलिंग पार्टी 1, रवींद्र भवन मंे पोलिंग पार्टी 2 एवं सिदगोड़ा टाउन हॉल मंे पोलिंग पार्टी 3 को प्रशिक्षण दिया गया. टाटा ऑडिटोरियम में 603 पीठासीन पदाधिकारी उपस्थित और 17 अनुपस्थित, माइकल जॉन में 598 उपस्थित 22 अनुपस्थित, रवींद्र भवन में 594 उपस्थित 26 अनुपस्थित और टाउन हॉल में 599 उपस्थित एवं 21 अनुपस्थित रहे.