जिले में चार बूथ बढ़े, कुल 1630 बूथ
जमशेदपुर. पूर्वी जमशेदपुर एवं पश्चिम जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो सहायक बूथ बनाये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को सहायक बूथ का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गयी है. चार सहायक बूथ बनने के बाद जिले मंे कुल बूथों की संख्या 1630 हो गयी है.जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मोहरदा ग्रीन […]
जमशेदपुर. पूर्वी जमशेदपुर एवं पश्चिम जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो सहायक बूथ बनाये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को सहायक बूथ का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गयी है. चार सहायक बूथ बनने के बाद जिले मंे कुल बूथों की संख्या 1630 हो गयी है.जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मोहरदा ग्रीन फिल्ड इंगलिश स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 90 में एक अतिरिक्त बूथ 90 ए बनाया गया है. इसी तरह डीएवी स्कूल पटेल नगर मतदान केंद्र संख्या 9 में अतिरिक्त बूथ 9 ए बनाया गया है. जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा में सोनारी स्थित देवेंद्र सेवा संस्थान सोनारी के मतदान केंद्र संख्या 19 में अतिरिक्त 19 ए और डिमना रोड संजय पथ सामुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 198 में अतिरिक्त बूथ 198 ए बनाया गया है. जिले में 2 दिसंबर को 1630 मतदान केंद्र में वोट डाले जायेंगे.