वीवी पेट से एक वोट डालने में लगेंगे 17 सेकेंड
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में इस चुनाव में वीवी पेट से वोट डाले जायेंगे. वीवी पेट से एक वोट डालने में 17 सेकेंड का समय लगेगा. साथ ही वोटर सात सेकेंड तक जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसे मिला या नहीं यह भी देख सकेंगे. वीवी पेट […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में इस चुनाव में वीवी पेट से वोट डाले जायेंगे. वीवी पेट से एक वोट डालने में 17 सेकेंड का समय लगेगा. साथ ही वोटर सात सेकेंड तक जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसे मिला या नहीं यह भी देख सकेंगे. वीवी पेट से वोटिंग होने और इसमें लगने वाले अतिरिक्त समय( इवीएम की तुलना मंे 4 सेकेंड अतिरिक्त) तथा वोटिंग प्रतिशत में कमी आने की संभावना को देते हुए चुनाव आयोग द्वारा मतदान के समय मंे बदलाव किया गया है. पूर्व में सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग का समय था, जिसे बदल कर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है.अन्य चार विधानसभा जुगसलाई, पोटका, घाटशिला एवं बहरागोड़ा में इवीएम से वोट डाले जायेंगे और उसका समय पूर्व की तरह सुबह 7 से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा. जमशेदपुर पश्चिम एवं जमशेदपुर पूर्वी में वीवी पेट से वोटिंग होने पर अतिरिक्त समय लगने की जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर दी थी. जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम में सुबह 7 से शाम बजे तक वोट डालने का आदेश बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंच गया है.
