नामांकन करने वालों के दावे
दीपाली सरदार- 14 सालों में राज्य और पोटका क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. जनता जीत दिलाती है तो राज्य एवं पोटका विधान सभा क्षेत्र का विकास करेंगे.गणेश टुडू(अधिवक्ता)- गांव के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने उतरे हैं. राष्ट्रीय पार्टियां सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है. हम क्षेत्र का विकास करेंगे.भोला दास- कदमा के राम […]
दीपाली सरदार- 14 सालों में राज्य और पोटका क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. जनता जीत दिलाती है तो राज्य एवं पोटका विधान सभा क्षेत्र का विकास करेंगे.गणेश टुडू(अधिवक्ता)- गांव के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने उतरे हैं. राष्ट्रीय पार्टियां सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है. हम क्षेत्र का विकास करेंगे.भोला दास- कदमा के राम नगर, दुमुहानी समेत अन्य बस्तियों का विकास करेंगे. क्षेत्र के विकास पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. आफताब आलम जावेद- व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव मैदान में आया हूं. महिला सुरक्षा, क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.सुकलाल ने जुलूस निकालापोटका के जय भारत समानता पार्टी के उम्मीदवार सुकलाल बोयपायी ने आम बागान मैदान से समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन किया. सुकलाल बोयपायी- क्षेत्र की जनता का कहना है कि क्षेत्र की विधायक सिर्फ चुनाव के समय ही आते हैं. पोटका क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. जनता ने चुनाव मैदान में उतारा है और जीत दर्ज होती है तो क्षेत्र का विकास करेंगे.कोई प्रतिद्वंदी नहीं – उपेंद्र नाथ सरदारपोटका के झाविमो प्रत्याशी उपेंद्र नाथ सरदार ने जुलूस निकाल कर नामांकन किया. उनके साथ किशोर यादव, विकास जायसवाल समेत कई झाविमो समर्थक मौजूद थे. उपेंद्र नाथ सरदार ने कहा कि चुनाव में उनका कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. पोटका विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली की समस्या अब भी कायम है. जनता उन्हें जीत दिलायेगी तो क्षेत्र का विकास करेंगे.