आजसू कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया
पटमदा. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत आजसू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए आजसू पार्टी को वोट देने का आह्वान किया. पटमदा में प्रखंड अध्यक्ष अनाथ बंधु कुंभकार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान में प्रबोध महतो, […]
पटमदा. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत आजसू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए आजसू पार्टी को वोट देने का आह्वान किया. पटमदा में प्रखंड अध्यक्ष अनाथ बंधु कुंभकार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान में प्रबोध महतो, भास्कर महाली, अजीत महतो, रवी गोप, निर्मल महतो, राम कृष्ण महतो, किशोर सिंह, मौतीलाल महतो आदि उपस्थित थे, जबकि बोड़ाम में रमानाथ महतो की अध्यक्षता में अभियान चलाया गया, जिसमें मृत्युंजय सिंह, प्रकाश गोप, अनिल प्रमाणिक, लक्ष्मण रुहीदास, निर्मल सिंह, वासु महतो, छुटुलाल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.