चुनाव की खबर पहले भी गयी होगी देख लेंगे
सरयू राय समेत नौ लोगों ने परचे खरीदे-झाविमो नेता नरेश मुर्मू ने भी परचा खरीदा, लेकिन दल तय नहींजमशेदपुर. बुधवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सरयू राय समेत नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. झाविमो नेता नरेश मुर्मू ने बुधवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के लिए परचा खरीदा. पोटका से झाविमो […]
सरयू राय समेत नौ लोगों ने परचे खरीदे-झाविमो नेता नरेश मुर्मू ने भी परचा खरीदा, लेकिन दल तय नहींजमशेदपुर. बुधवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सरयू राय समेत नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. झाविमो नेता नरेश मुर्मू ने बुधवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के लिए परचा खरीदा. पोटका से झाविमो ने उपेंद्र नाथ सरदार को उम्मीदवार बनाया है और उपेंद्र नाथ सरदार ने बुधवार को नामांकन भी कर दिया. नरेश मुर्मू किस दल से चुनाव लड़ेंगे यह नामांकन पत्र खरीदने के दौरान स्पष्ट नहीं किया गया है.इन्होंने खरीदा परचापोटकानाम-दलगीता सरदार- भारतीय समता समाज पार्टीनरेश मुर्मू- दल तय नहींकुंवर बेसरा- निर्दलीयजमशेदपुर पश्चिमसरयू राय- भाजपामेहमूद अली- बहुजन समाज पार्टीहरजीत सिंह- निर्दलीयजुगसलाईचोइतु राम- बहुजन समाज पार्टीमोहन लाल रजक-आमरा बंगालीउमा शंकर मेहतर- बहुजन मुक्ति पार्टीनामांकन करने वालों की सूचीनौ लोगों ने किया नामांकनजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन विधानसभा जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम एवं पोटका के लिए बुधवार को नौ लोगों ने नामांकन किया. बुधवार को जुगसलाई विधानसभा के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया.विधान सभा- नाम- दलपोटका- दीपाली सरदार- निर्दलीयपोटका- गणेश टुडू- अखिल भारतीय झारखंड पार्टीपोटका- सुखलाल बोयपायी- जय भारत समानता पार्टीपोटका- उपेंद्र नाथ सरदार- झाविमोजमशेदपुर पश्चिम- भोला दास- अखिल भारत हिंदू महासभाजमशेदपुर पश्चिम- मेहमूद अली- बहुजन समाज पार्टीजमशेदपुर पश्चिम- आफताब आलम जावेद-जनता दल राष्ट्रवादीजमशेदपुर पूर्वी-राजेश कुमार सिन्हा- निर्दलीयजमशेदपुर पूर्वी- गंगेश्वर दुबे- भोजपुरिया बेयार