बीजाडीह गांव के केनाल पुलिया से सड़ी गली लाश बरामद

प्रतिनिधि, राजनगरराजनगर थाना क्षेत्र के वीजाडीह गांव के केनाल कलवर्ट पुलिया के भीतर से सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. लाश की पहचान वीजाडीह निवासी माटु टुडू की 35 वर्षीया पत्नी सीता टुडू के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर थाना के एसआइ रामजी सिंह एवं पुलिस बल ने मौके पर लाश को अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि, राजनगरराजनगर थाना क्षेत्र के वीजाडीह गांव के केनाल कलवर्ट पुलिया के भीतर से सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. लाश की पहचान वीजाडीह निवासी माटु टुडू की 35 वर्षीया पत्नी सीता टुडू के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर थाना के एसआइ रामजी सिंह एवं पुलिस बल ने मौके पर लाश को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय थाना में मृतका के भाई जामडीह निवासी ठाटु हांसदा के बयान पर मामला दर्ज किया गया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीजाडीह गांव के माटु टुडू की शादी सात वर्ष पहले जामडीह की सीता टुडू के साथ हुई थी. उनका एक भी बच्चा नहीं है. माटु टुडू को दूसरी शादी के बाद एक लड़का हुआ है. यह भी बताया जाता है कि पांच दिन पहले सीता टुडू अचानक खो गयी. स्थानीय थाना में सीता के भाई ठाटु हांसदा ने लापता का मामला दर्ज कराया. ठाटु हांसदा ने अपनी बहन की काफी खोजबीन की. आज सुबह वीजाडीह केनाल के कलवर्ट के भीतर से बदबू आयी तो शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद लाश को निकाल लिया गया. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्या करने के पश्चात साक्ष्य को छुपाने के लिए कलवर्ट पुल के भीतर में फेंक दिया गया. इधर मृतका के पति माटु टुडू फरार हैं. पुलिस ने बताया कि लाश के संबंध में कुछ भी बोला नहीं जा सका है. पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version