झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम 13 को करेंगे नामांकन
फोटोआरजेएन 1 – पत्रकारों से बातें करते प्रत्याशी एवं अन्य झाविमो नेता.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम आगामी 13 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पत्रकारों को जानकारी देते हुए झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम ने बताया कि नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी […]
फोटोआरजेएन 1 – पत्रकारों से बातें करते प्रत्याशी एवं अन्य झाविमो नेता.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम आगामी 13 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पत्रकारों को जानकारी देते हुए झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम ने बताया कि नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाने के संकल्प को लेकर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के 14 वर्ष में 9 मुख्यमंत्री बने. जिसमें सबसे ज्यादा भाजपा ने किया. इसके बाद झामुमो एवं मधु कोड़ा ने किया. इनका सहयोग कांगे्रस ने किया, मगर जनता के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जीत के पश्चात बीपीएल, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन एवं छात्र-छात्राओं की जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने में दिक्कतों को दूर किया जायेगा. यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इधर, झारखंड विकास मोरचा के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सरदार ने सोखेन हेंब्रम को प्रत्याशी बनाये जाने पर खुशियां जाहिर की. सोखेन हेंब्रम को जिताने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में बासी-भात खाकर जाने वाले मजदूरों के लिए किसी भी नेता ने आवाज नहीं उठायी. मजदूरों का खून चूसने वाले नेताओं के खिलाफ बातें भी जनता के समक्ष रखी जायेगी.