जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग
संवाददाता, किरीबुरूबारिश का मौसम खत्म होने के साथ ही अब किरीबुरू की जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग किरीबुरू के लोगों द्वारा खदान प्रबंधन से की जाने लगी है. लोगों का मानना है कि अब तो वर्षा का मौसम खत्म हो चुका है. सड़कों के निर्माण में कोई बाधा नहीं रह गयी है. किरीबुरू […]
संवाददाता, किरीबुरूबारिश का मौसम खत्म होने के साथ ही अब किरीबुरू की जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग किरीबुरू के लोगों द्वारा खदान प्रबंधन से की जाने लगी है. लोगों का मानना है कि अब तो वर्षा का मौसम खत्म हो चुका है. सड़कों के निर्माण में कोई बाधा नहीं रह गयी है. किरीबुरू की कोई भी सड़कें अब सही नहीं रह गयी, जिस पर चला जा सके. यहां की सड़कें ऐसी हैं कि वाहनों का सही चलना तो दूर, पैदल चलना भी लोहे के चने चबाने के बराबर है. इधर, प्रबंधन की मानें तो बोलानी संपर्क सड़क मार्ग से अंबेदकर चौक (बैंक मोड़) होते हुए एंपीथियेटर बिरसा चौक मसजिद के पीछे से डी-टाइप होते हुए प्रोस्पेक्टिंग मुख्य सड़क मार्ग से प्रथम चरण में सड़क मरम्मत कार्य आरंभ होगा. इसके बाद बैंक मोड़ से महावीर चौक मुर्गापाड़ा सीआरपीएफ कैंप तक हिलटॉप सड़क मार्ग से मरम्मत के साथ जुड़ेगा. इस तरह से ही बैंक मोड़ अंबेदकर चौक से प्रोस्पेक्टिंग गेट तक मुख्य सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य योजना शामिल है. जिसे अविलंब आरंभ किया जायेगा.