टेल्को : क्वार्टर में घुस कर महिला से चेन छिनतई (फोटो : दूबे जी 31)
– बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – घटना के बाद बाइक से बिरसानगर की ओर भागे दोनों – टेल्को थाना और टाउन ऑफिस में की गयी शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 26 स्थित क्वार्टर नंबर के-2/8 की बाउंड्री में घुसकर 78 वर्षीय सुनीता देवी के गले से […]
– बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – घटना के बाद बाइक से बिरसानगर की ओर भागे दोनों – टेल्को थाना और टाउन ऑफिस में की गयी शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 26 स्थित क्वार्टर नंबर के-2/8 की बाउंड्री में घुसकर 78 वर्षीय सुनीता देवी के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली गयी. घटना बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. महिला के हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये, तबतक दोनों बाइक से बिरसानगर की ओर फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. इस संबंध में टेल्को थाना और टेल्को टाउन ऑफिस में लिखित शिकायत की गयी है. इस संबंध में सुनीता देवी का पुत्र एनडी पांडेय ने बताया कि उनकी मां क्वार्टर के आंगन में तार से कपड़ा उतार रही थी. इसी दौरान दोनों बाइक से गेट पर पहुंचे. एक युवक बाइक पर बैठा रहा, वहीं दूसरा पीछे से चेन छिनतई कर बाइक पर सवार होकर भाग गये. हेलमेट पहने थे दोनों सुनीता देवी ने बताया कि दोनों एक बाइक पर सवार थे और दोनों ने हेलमेट पहना था. इस कारण मैं किसी का चेहरा नहीं देख पायी. टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने सुनीता देवी से घटना की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस ने टेल्को और आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग : चालक पर चढ़ायी बाइक टेल्को पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान टेल्को थाना के वाहन चालक मुन्ना ने बाइक सवार दो युवकों को तेजी से आते देख उन्हें रोकने के लिए हाथ दिया. युवकों ने बाइक की स्पीड बढ़ाते हुए मुन्ना के पैर पर बाइक चढ़ा दी और फरार हो गये.