फैशन – डीप लेंथ जैकेट

डार्क कोल्ड के लिए डीप लेंथ जैकेट परफेक्ट डीप लेंथ गर्ल्स बेल्ट जैकेट हर तरह की ड्रेस के साथ बिल्कुल फिट बैठती है. इसमें वेस्ट पर एक बेल्ट दी गयी है जो आपको फिटिंग देती है. इसके साथ ही इस जैकेट के साथ अटैच्ड हुड (कैप) दिया गया है जो आपको सर्दियों से एक्स्ट्रा सेफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

डार्क कोल्ड के लिए डीप लेंथ जैकेट परफेक्ट डीप लेंथ गर्ल्स बेल्ट जैकेट हर तरह की ड्रेस के साथ बिल्कुल फिट बैठती है. इसमें वेस्ट पर एक बेल्ट दी गयी है जो आपको फिटिंग देती है. इसके साथ ही इस जैकेट के साथ अटैच्ड हुड (कैप) दिया गया है जो आपको सर्दियों से एक्स्ट्रा सेफ रखता है. ये ड्रेस डार्क कोल्ड के लिए परफेक्ट है क्योंकि इससे अंदर लगा हुआ अस्तर आपको काफी गरम रखता है. मतलब अगर आपको रात में बाहर निकलना है तो ये ड्रेस आपको काफी महफूज रखेगी. इसके अलावा ये ड्रेस काफी अट्रैक्टिव और रिच लुक भी देती है. इस डे्रस को आप सूट और डेनिम दोनों के साथ पहन सकती हैं.प्राइस – 2175 रुपये से शुरू खासियत – कॉटन मेड, वेस्ट पर बेल्ट, हर तरह की ड्रेस के लिए फिट

Next Article

Exit mobile version