सबुज कल्याण संघ में नाट्य उत्सव का शुभारंभ (फोटो दूबेजी)

प्यार का संदेश दे गया नाटक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ के विजय मंच पर गुरुवार को सबुज कल्याण संघ के नाट्य ग्रुप द्वारा फूल बागान-फल बागान नाटक का मंचन हुआ. इससे पहले टेल्को सबुज कल्याण संघ में आयोजित चार दिवसीय नाट्य उत्सव का शुभारंभ टाटा मोटर्स आइआर जीएम सुमन सिन्हा के दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

प्यार का संदेश दे गया नाटक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ के विजय मंच पर गुरुवार को सबुज कल्याण संघ के नाट्य ग्रुप द्वारा फूल बागान-फल बागान नाटक का मंचन हुआ. इससे पहले टेल्को सबुज कल्याण संघ में आयोजित चार दिवसीय नाट्य उत्सव का शुभारंभ टाटा मोटर्स आइआर जीएम सुमन सिन्हा के दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि नाटक के माध्यम से समाज में जागरूकता लायी जा सकती है. फूल बागान-फल बागान का मंचन नाटक फूल बागान-फल बागान दो पड़ोसियों की कहानी है. जो आपसी रंजिश के कारण एक-दूसरे को दिखना तक पसंद नहीं करते. समय बदलता है. फूल बागान की बेटी का फल बागान के बेटे से प्रेम प्रसंग शुरू होता है. इसकी वजह से दोनों पड़ोसी आपसी मतभेद भूल जाते हैं. दूसरे चरण में ताज ग्रुप द्वारा दिसुम-दिसुम नाटक की प्रस्तुति दी गयी. नाटक की कहानी एक ऐसे ईमानदार व्यक्ति पर है जो सच्चाई की राह पर चलते हुए कई चुनौतियों का सामना करता है लेकिन अंत में जीत सच्चाई की होती है.

Next Article

Exit mobile version