आरवीएस में ब्रिटिश काउंसिल के कार्यक्रम आयोजित (फोटो : मनमोहन.) नया

मुग्ध हुए विदेशी मेहमानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल के कार्यक्रम के तहत डिमना के सिरोमन नगर स्थित आरवीएस एकेडमी में चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक परिभ्रमण पर आये यूके स्थित कांसेट एकेडमी के प्राचार्य केविन रेनॉल्ड और सह प्राचार्या रेचल लियोनी सोमरविले के सम्मान में गुरुवार को बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

मुग्ध हुए विदेशी मेहमानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल के कार्यक्रम के तहत डिमना के सिरोमन नगर स्थित आरवीएस एकेडमी में चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक परिभ्रमण पर आये यूके स्थित कांसेट एकेडमी के प्राचार्य केविन रेनॉल्ड और सह प्राचार्या रेचल लियोनी सोमरविले के सम्मान में गुरुवार को बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. श्री रेनॉल्ड व रेचल लियोनी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इसके बाद बच्चों ने देशी-विदेशी नृत्य संगीत प्रस्तुत कर विदेशी मेहमानों का मन मोह लिया. फिल्मी गीतों की धुन पर कत्थक, भरत नाट्यम, मणिपुरी नृत्य और असम के बिहू नृत्य के माध्यम से अपने देश की संस्कृति का परिचय दिया. इसके बाद झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में गीत गा कर सबों को लुभाया, तो कविता पाठ भी किया. गुजरात के डांडिया व गरबा ने सबों को मुग्ध कर दिया, तो पंजाब के भांगड़ा नृत्य ने जोश व उत्साह का संचार किया. इसके अलावा 1960 से अबतक के पाश्चात्य गीतों की भी बच्चों ने सराहनीय प्रस्तुति दी. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, प्राचार्या वीणा तलवार, उप प्राचार्या मिताली रायचौधरी, सीनियर को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिंह, जूनियर को-ऑर्डिनेटर रश्मि डे समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version