आजादनगर : कपड़ा दुकानदार के घर फायरिंग (मनमोहन 7, 8)

– खिड़की से हाथ घुसा अपराधियों ने चलायी गोली- घर से खोखा व पिलेट बरामद, पुलिस का इनकारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थानांतर्गत गुलजार लाइन रोड नंबर पांच स्थित बेहरा मैदान के समीप रहने वाले अनवर उर्फ वकील के घर में बुधवार की रात 11 बजे अपराधियों ने गोली चलायी. गोली अनवर का तकिया, चटाई और कंबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

– खिड़की से हाथ घुसा अपराधियों ने चलायी गोली- घर से खोखा व पिलेट बरामद, पुलिस का इनकारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थानांतर्गत गुलजार लाइन रोड नंबर पांच स्थित बेहरा मैदान के समीप रहने वाले अनवर उर्फ वकील के घर में बुधवार की रात 11 बजे अपराधियों ने गोली चलायी. गोली अनवर का तकिया, चटाई और कंबल में लगी है. घटना की सूचना अनवर ने आजादनगर पुलिस को दी. बताया जाता है कि पुलिस ने अनवर के घर से एक खोखा तथा पिलेट जब्त किया है, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है. अनवर की पत्नी ने हाल में जेल से बाहर आये अपराधी भोला भंडारी पर संदेह व्यक्त करते हुए लिखित शिकायत की है. पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया है. बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान अनवर बिस्तर से उठकर बाथरूम में गया था. गोली चलाने के बाद अपराधी वकील को गाली देते हुए फरार हो गये.रंगदारी नहीं देने पर चलायी गोलीअनवर ने बताया कि साकची बाजार में फुटपाथ पर उसकी कपड़े की दुकान है. भोला भंडारी उससे हमेशा रंगदारी की मांग करता था. भोला टेंपो चालक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल में बंद था. हाल ही में वह जेल से बाहर आया है. कुछ दिन पूर्व भोला उसके घर गया था और उसकी पत्नी को धमकाया था.———-कोटअनवर के घर में गोली चलने की घटना की पुलिस जांच कर रही है. अनवर ने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी है. लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. – कुंदन राम, थाना प्रभारी आजादनगर.

Next Article

Exit mobile version