परसुडीह : पत्नी को घर से निकाला, मामला दर्ज
जमशेदपुर. दहेज में खराब सामान देने की बात पर पत्नी को प्रताडि़त और पिटाई करते हुए घर से निकालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जेम्को निवासी सरिता देवी ने परसुडीह थाना में परसुडीह के गदड़ा निवासी पति जयराज उर्फ डब्ल्यू, राजन उपाध्याय, मसोमात दासी, करुणा देवी, सरिता कुमारी, और ग्वाला बस्ती, इंद्रानगर […]
जमशेदपुर. दहेज में खराब सामान देने की बात पर पत्नी को प्रताडि़त और पिटाई करते हुए घर से निकालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जेम्को निवासी सरिता देवी ने परसुडीह थाना में परसुडीह के गदड़ा निवासी पति जयराज उर्फ डब्ल्यू, राजन उपाध्याय, मसोमात दासी, करुणा देवी, सरिता कुमारी, और ग्वाला बस्ती, इंद्रानगर निवासी कौशल्या देवी, सुनील चौबे व मिकू चौबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक दहेज में आठ लाख रुपये दिये गये हैं. उसे वापस कराने की मांग की गयी है.