सपा के साकिर खान समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल (ऋषि)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष साकिर खान गुरुवार की संध्या महानगर व प्रखंड कमेटियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. कदमा कांग्रेस कार्यालय में बन्ना गुप्ता ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया. इस मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम समेत झारखंड में कांग्रेस की […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष साकिर खान गुरुवार की संध्या महानगर व प्रखंड कमेटियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. कदमा कांग्रेस कार्यालय में बन्ना गुप्ता ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया. इस मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम समेत झारखंड में कांग्रेस की लहर है. इस कारण दूसरे दल के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. ये शामिल हुए : साकिर खान, शनव्वर खान, सैयद जाहिद कादरी, मो रहमान पप्पू, नदीम खान, मो मुख्तार, शेख एजाज, खुसरो, मो चांद, सलीम हुसैन, आरिफ रहमान, इमरान खान, सलीम खान, विक्की कुमार, बाबू खान, शाहबाद खान, आतीफ अख्तर, राजन कुमार शामिल है.————पार्टी हित में काम करें कार्यकर्ता : मनोज यादवजमशेदपुर. प्रदेश कांग्रेस ओबीसी के अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समर्थकों से कांग्रेस पार्टी के हित में काम करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि टिकट चयन में हाइकमान का निर्णय सर्वोपरी है. मालूम हो कि पिछले दिनों प्रदेश, जिला व प्रखंड ओबीसी के नेताओं ने मनोज यादव को बहरागोड़ा विधानसभा से टिकट कटने पर डॉ अजय कुमार और बलमुचु का पुतला जलाकर कांग्रेस की बैठक में जोरदार हंगामा किया था.