टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव की सरगर्मी बढ़ी

-वर्तमान में मात्र 6735 सदस्य-10 सदस्यों का सीधा चुनाव करते हैं कर्मचारी सदस्यसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव छह दिसंबर को होना है. चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. वर्तमान कमेटी मेंबर (कार्यकारिणी सदस्य) से लेकर नये दावेदारों तक ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. टेल्को सोसाइटी एक समय एशिया की सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

-वर्तमान में मात्र 6735 सदस्य-10 सदस्यों का सीधा चुनाव करते हैं कर्मचारी सदस्यसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव छह दिसंबर को होना है. चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. वर्तमान कमेटी मेंबर (कार्यकारिणी सदस्य) से लेकर नये दावेदारों तक ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. टेल्को सोसाइटी एक समय एशिया की सबसे बड़ी सोसाइटी मानी जाती थी, वक्त बदलने के साथ इसकी संख्या कम हो गयी. वर्तमान में सोसाइटी के 6735 सदस्य हैं. चुनाव के लिए सहायक सहकारिता पदाधिकारी विरंेद्र कुमार सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. इसमें 19 को प्रत्याशी नामांकन करेंगे, वहीं 27 को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा तथा 6 को चुनाव और देर रात मतगणना की जायेगी. भीम सिंह सेवानिवृत्त, तीन अन्य भी कतार मेंसोसाइटी में कार्यकारिणी सदस्य भीम सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. कार्यकारिणी सदस्य बाल्मिकी राय, अमिताभ धर व एसडी सिंह भी सेवानिवृत्ति की कतार में खड़े हैं, इसलिए इनकी उम्मीदवारी पर संशय है.

Next Article

Exit mobile version