स्थायीकरण और एजुकेशन हब प्राथमिकता : राजेश उमा 42

– निर्दलीय प्रत्याशी राजेश झा ने किया नामांकन कहासंवाददाता, जमशेदपुर जन सत्याग्रह समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार झा (बर्मामांइस, इस्ट प्लांट बस्ती निवासी) ने गुरुवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के समक्ष जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया. गुरुवार की सुबह पूजा-अर्चना और बुर्जुर्गों से आशीर्वाद लेकर राजेश झा समर्थकों के साथ नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

– निर्दलीय प्रत्याशी राजेश झा ने किया नामांकन कहासंवाददाता, जमशेदपुर जन सत्याग्रह समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार झा (बर्मामांइस, इस्ट प्लांट बस्ती निवासी) ने गुरुवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के समक्ष जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया. गुरुवार की सुबह पूजा-अर्चना और बुर्जुर्गों से आशीर्वाद लेकर राजेश झा समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. छात्र जीवन से राजनीतिक में कदम रखने वाले राजेश झा पूर्व में समता पार्टी से जुड़े थे. उनके साथ मनजीत मिश्रा, मनोज आनंद, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, दुर्गा रजक, शम तरबेज खान, प्रेम चौधरी आदि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि वे चुनाव में जनता के बीच अस्थायी मजदूरों का स्थायीकरण और जमशेदपुर को एजुकेशन हब बनाने के मुद्दे पर जायेंगे. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए छात्र दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. मजदूरों का शोषण हो रहा है. राजेश झा के पास ना घर, ना गाड़ीनिर्दलीय प्रत्याशी राजेश झा के पास न अपना घर है और न कोई वाहन है. उन पर दो मुकदमा चल रहा है. एक बिहार और दूसरा चक्रधरपुर में रेलवे कोर्ट से जुड़ा हुआ है. राजेश कुमार झाउम्र : 43 पार्टी : निर्दलीय सोशल मीडिया एकाउंट : नहीं मुकदमा : दो पेशा : अस्थायी मजदूर शिक्षा : स्नातकोत्तर ( जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज ) प्रकार स्वयं पत्नी आश्रितनकद10,000 2200 00 बैंक में जमा317 00 00 बीमा पॉलिसी00 00 00 वाहन00 00 00 गहना00 55, 000 00 कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, आवासीय भूमि या अपार्टमेंट : शून्य 35, 000 हजार सिटी बैंक से लोन

Next Article

Exit mobile version