बेरोजगारों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता

संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष नामता ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रेम रंजन के समक्ष नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को स्थानीय कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने, 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने, पूर्वी की जनता को मोहरदा जलापूर्ति योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष नामता ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रेम रंजन के समक्ष नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को स्थानीय कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने, 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने, पूर्वी की जनता को मोहरदा जलापूर्ति योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने सहित अन्य मौलिक सुविधा दिलाने के मुद्दे पर वे जनता के बीच जायेंगे. सपा प्रत्याशी का बैंक एकाउंट खाली सपा प्रत्याशी आशीष नामता की बैंक खाते में जमा राशि शून्य है. स्वयं के साथ पत्नी और दो आश्रितों के नाम बीमा पॉलिसी करायी है. एक स्कूटी उनके पास है, जो पत्नी के नाम पर है. सोशल मीडिया पर एकाउंट भी नहीं है.नाम : आशीष नामता उम्र: 29 पार्टी : समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया एकाउंट : नहीं आपराधिक मामला: शून्य पेशा : व्यवसाय शिक्षा : नन मैट्रिक ( एचएमएम हाई स्कूल गोलमुरी) प्रकार आशीष पत्नी आश्रित 1 आश्रित 2 नकद ङ्म1, 11,900ङ्म3,000 ङ्म00 ङ्म00बैंक में जमा ङ्म00 15,600 0000 बीमा ङ्म35,000ङ्म75,000 ङ्म85,000ङ्म84,000 वाहन शून्य स्कूटी ( 61,000)00 00 आभूषणङ्म18,000 ( सोना) 1.03 लाख 00 00 कृषि जमीन ङ्म00 00 00 00 गैर कृषि जमीनङ्म00 00 00 00

Next Article

Exit mobile version