जुगसलाई में ङ्म1.72 लाख जब्त (फोटो हैरी की)
जमशेदपुर. जुगसलाई रंग गेट के पास फ्लाइंग स्क्वॉयड ने दूध व्यवसायी के पास से 1.72 लाख रुपये जब्त किया है. जांच-पड़ताल के बाद रुपये को छोड़ दिया गया. जुगसलाई छपरिया मोहल्ला निवासी सुधा दूध के रिटेलर सन्नी राज ने बताया कि वे 1. 72 लाख रुपये लेकर आइडीबीआइ बैंक मंे जमा करने जा रहे थे. […]
जमशेदपुर. जुगसलाई रंग गेट के पास फ्लाइंग स्क्वॉयड ने दूध व्यवसायी के पास से 1.72 लाख रुपये जब्त किया है. जांच-पड़ताल के बाद रुपये को छोड़ दिया गया. जुगसलाई छपरिया मोहल्ला निवासी सुधा दूध के रिटेलर सन्नी राज ने बताया कि वे 1. 72 लाख रुपये लेकर आइडीबीआइ बैंक मंे जमा करने जा रहे थे. चेकिंग के दौरान रुपये पकड़े गये. दंडाधिकारी कन्हाई राम, अवर निरीक्षक वीके शर्मा एवं महातिम राम द्वारा जब्त रुपये को लेकर व्यय कोषांग के नोडल ऑफिसर अनिल कुमार राय के पास पहुंचे. श्री राय एवं डीडीसी लाल मोहन महतो ने कागजात की जांच-पड़ताल की. राजनीतिक कनेक्शन नहीं रहने के कारण रुपये को मुक्त कर दिया गया.रुपये की जांच के लिए कमेटी गठितचुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान जब्त राशि के कागजातों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. टीम में डीडीसी लाल मोहन महतो, एसओआर अनिल कुमार राय एवं कोषागार पदाधिकारी को रखा गया है. यह कमेटी वैसे जब्त रुपये जिसका राजनीतिक कनेक्शन नहीं तथा एफआइआर नहीं हुआ है उसके कागजातों की जांच पड़ताल करेंगे, ताकि चुनाव के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 10 लाख से ज्यादा की राशि पकड़ाने पर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया जायेगा.