तीन बजे के बाद नामांकन करने पहुंचे आनंद मुखी, लौटे
जमशेदपुर. जुगसलाई विधान सभा से अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी आनंद मुखी 3 बज कर 1 मिनट मंे जिला समाहरणालय पहुंचे. 3 बज कर 4 मिनट में वे जुगसलाई विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी लाल मोहन महतो के कार्यालय पहुंचे. तीन से ज्यादा समय हो जाने के कारण उन्हें बिना नामांकन लिए लौटा दिया […]
जमशेदपुर. जुगसलाई विधान सभा से अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी आनंद मुखी 3 बज कर 1 मिनट मंे जिला समाहरणालय पहुंचे. 3 बज कर 4 मिनट में वे जुगसलाई विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी लाल मोहन महतो के कार्यालय पहुंचे. तीन से ज्यादा समय हो जाने के कारण उन्हें बिना नामांकन लिए लौटा दिया गया. आनंद मुखी ने बताया कि एसडीओ कार्यालय से उन्हें प्रमाण पत्र लेना था, लेकिन 11 से तीन बजे तक एसडीओ कार्यालय में जाने नहीं दिया गया. इस कारण से उन्हें आने में विलंब हुआ. 2.52 बजे पहुंची माला सिंह: जमशेदपुर पश्चिम से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी माला सिंह 2.52 बजे जिला मुख्यालय और आरओ कार्यालय पहुंची. तीन बजने मंे आठ मिनट बाकी रहने के कारण उनका नामांकन लिया गया.