जिला मुख्यालय परिसर में लगी भीड़, पुलिस ने हटाया (फोटो दुबेजी की)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमेनका सरदार के नामांकन के दौरान जिला मुख्यालय परिसर में काफी भीड़ होने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पारूल सिंह, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा समेत अन्य पदाधिकारियों ने भीड़ को गेट से बाहर किया. मेनका सरदार अपने प्रस्तावकों के साथ एडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार के कार्यालय में नामांकन करने गयी हुई थी. साथ ही […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमेनका सरदार के नामांकन के दौरान जिला मुख्यालय परिसर में काफी भीड़ होने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पारूल सिंह, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा समेत अन्य पदाधिकारियों ने भीड़ को गेट से बाहर किया. मेनका सरदार अपने प्रस्तावकों के साथ एडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार के कार्यालय में नामांकन करने गयी हुई थी. साथ ही ध्वनि विस्तारक गाड़ी से लोगों को और गाडि़यों को बाहर करने की घोषणा की गयी.डीटीओ कार्यालय की ओर से आना पड़ा मेनका को रघुवर दास नामांकन करने एसडीओ कार्यालय की ओर गये. इसी दौरान उनके पीछे पोटका की भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची. जिला मुख्यालय के गेट मंे तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें इशारा कर एसडीओ कार्यालय की ओर भेज दिया, जिसके कारण मेनका सरदार एसएसपी ऑफिस की ओर चली गयीं. बाद में पोटका का नामांकन एडीसी कार्यालय मंे होने की जानकारी मिलने पर वे डीटीओ कार्यालय की ओर से एडीसी कार्यालय आयीं.