जुगसलाई से विकास कुमार दास को मिला झाविमो का टिकट
आज करेंगे नामांकनफोटो है, दिलीप 1 विशाल कुमार दास.पटमदा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से बोड़ाम के युवा नेता विशाल कुमार दास को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. श्री दास शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करेंगे. विशाल के नामांकन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर मंडल […]
आज करेंगे नामांकनफोटो है, दिलीप 1 विशाल कुमार दास.पटमदा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से बोड़ाम के युवा नेता विशाल कुमार दास को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. श्री दास शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करेंगे. विशाल के नामांकन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर मंडल के प्रभारियों ने बैठक की. बैठक में पटमदा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने एक गरीब कार्यकर्ता को पार्टी का टिकट देकर जनता के बीच विश्वास जगाने का काम किया है.