सरायकेला. नामांकन के छठे दिन सरायकेला विधानसभा से तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें झामुमो प्र्रत्याशी चंपई सोरेन, भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली व झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम शामिल हैं. वहीं दो प्रत्याशियों समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक कृष्णा मार्डी व निर्दलीय हरि उरांव ने नामांकन पत्र खरीदा है. चंपई के नामांकन के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पहुंचे थे. कल नामांकन का आखिरी दिन है.लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे चंपई गुरुवार को 11 बजे श्री सोरेन लाव लश्कर के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. नामांकन के पूर्व अनुमंडल कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : चंपईझामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कहा कि सरायकेला के विकास के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया. सड़कों का जाल बिछाया गया है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी पार्क व सिल्क पार्क का निर्माण किया जा रहा है, ताकि महिलाएं घर बैठे रोजगार हासिल कर सकें. साढ़े 11 बजे पहुंचे थे महाली: भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली साढ़े 11 बजे गाजे बाजे के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम ने ढाई बजे अपना नामांकन पत्र किया है. जीता, तो विकास का गंगा बहा दूंगा: महालीभाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि अगर सरायकेला से जीता, तो क्षेत्र का कायाकल्प कर दूंगा. उन्होंने कहा कि सरायकेला में आइटीआइ कॉलेज का निर्माण किया जायेगा और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरायकेला विस :चंपई, गणेश व सोखेन ने भरे परचे
सरायकेला. नामांकन के छठे दिन सरायकेला विधानसभा से तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें झामुमो प्र्रत्याशी चंपई सोरेन, भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली व झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम शामिल हैं. वहीं दो प्रत्याशियों समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक कृष्णा मार्डी व निर्दलीय हरि उरांव ने नामांकन पत्र खरीदा है. चंपई के नामांकन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement