दीक्षांत समारोह फरवरी पहले सप्ताह में
विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आवेदन प्रपत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन फरवरी-2015 के प्रथम सप्ताह में होगा. विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से […]
विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आवेदन प्रपत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन फरवरी-2015 के प्रथम सप्ताह में होगा. विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट ६६६.’ङ्म’ँंल्ल४ल्ल्र५ी१२्र३८.ंू.्रल्ल पर जारी कर दिया गया है, जहां से डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन शुल्क 300 रुपये होगा और इसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. दीक्षांत का शुल्क बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा लिया जायेगा. ड्रॉफ्ट किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से रजिस्ट्रार, कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा के नाम होना चाहिए. भरा हुआ भरे हुए आवेदन प्रपत्र के साथ बैंक ड्रॉफ्ट संलग्न कर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तिथि अभी तय नहीं हुई है. इसके मद्देनजर आगामी दिनों में एक बैठक होनी है, जिसमें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आदि पर विचार-विमर्श किया जायेगा.—————————–इन कोर्स व सत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे शामिल- बीएड 2013- एमबीए फाइनल एक्जाम 2013- स्नातक (यूजी) पार्ट थ्री 2013- स्नातकोत्तर (पीजी) 2013- पीजी डिप्लोमा (मेडिकल स्ट्रीम) 2013- बी.टेक 2013- बीडीएस 2013