13 केएसएन 10, 11 : नामांकन करने जाते भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा तथा नामांकन से पूर्व खेजुरदा के शिव मंदिर में पूजा करते मुंडा दंपती13 केएसएन 12 : मंच पर उपस्थित भाजपा नेता, संबोधित करते अर्जुन मुंडा व उपस्थित लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गुरुवार की दोपहर 12.20 बजे समर्थकों के साथ सरायकेला के जिला समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, मीरा मुंडा, मंगल सोय उपस्थित थे. इससे पूर्व अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा में अपनी मां शायरा मुंडा से आशिर्वाद लिया. खरसावां में अपने पैतृक गांव खेजुरदा स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में पत्नी मीरा मुंडा के साथ पूजा अर्चना की. हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा की. जनता के सपनों को पूरा करेंगे : अर्जुन मुंडानामांकन दाखिल करने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि चुनाव जीत कर खरसावां की जनता के सपनों को पूरा करेंगे. खरसावां की जनता ही मेरी ताकत है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, सिंचाई हर क्षेत्र में कार्य हुआ है और आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा. खरसावां की जनता एक बार फिर इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिये भाजपा ही एक मात्र विकल्प है. झारखंड गंभीर दौर से गुजर रहा है. राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट की शिक्षा नि:शुल्क दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां से आशीर्वाद लेकर मुंडा ने किया नामांकन
13 केएसएन 10, 11 : नामांकन करने जाते भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा तथा नामांकन से पूर्व खेजुरदा के शिव मंदिर में पूजा करते मुंडा दंपती13 केएसएन 12 : मंच पर उपस्थित भाजपा नेता, संबोधित करते अर्जुन मुंडा व उपस्थित लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गुरुवार की दोपहर 12.20 बजे समर्थकों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement