सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सोनुवा. सोनुवा में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में सोविकाओं के साथ सहायिका व किशोरियां भी शामिल थी़ रैली सोनापोस ‘ए’ आंगनबाड़ी केंद्र से निकली, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए रूपापोस केंद्र पहुंच कर समाप्त हो गयी. रैली में सोविकाओें द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी कई नारे लगाये गये. मौके […]
सोनुवा. सोनुवा में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में सोविकाओं के साथ सहायिका व किशोरियां भी शामिल थी़ रैली सोनापोस ‘ए’ आंगनबाड़ी केंद्र से निकली, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए रूपापोस केंद्र पहुंच कर समाप्त हो गयी. रैली में सोविकाओें द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी कई नारे लगाये गये. मौके पर रूपापोस, मधुपुर, निश्चिंतपुर, झींगामारचा, सोनापोस बी आदि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं उपस्थित थीं़