दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने पर नारागजी
-मूलवासी करूवा समाज की बैठक संवाददाता. जमशेदपुर मूलवासी करूवा समाज की बैठक संतोष करूवा की अध्यक्षता में चाईबासा में हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा जुगसलाई अनुसूचित जाति विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से दलित उम्मीदवार रामाकांत करूवा को उम्मीदवार घोषित कर उसके स्थान पर दूसरे उम्मीदवार को टिकट देने पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में महासचिव […]
-मूलवासी करूवा समाज की बैठक संवाददाता. जमशेदपुर मूलवासी करूवा समाज की बैठक संतोष करूवा की अध्यक्षता में चाईबासा में हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा जुगसलाई अनुसूचित जाति विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से दलित उम्मीदवार रामाकांत करूवा को उम्मीदवार घोषित कर उसके स्थान पर दूसरे उम्मीदवार को टिकट देने पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में महासचिव एचपी करूवा अरविंद करूवा, दीपक , मीरा , शांति, विनोद, मनोज, रजनीकांत करूवा आदि उपस्थित थे.