कुचाई के ग्रामीणों ने चलाया नशामुक्ति अभियान
सीनी फोटो-1 नशामुक्त भारत अभियान चलाते ग्रामीण।सीनी 13 नवम्बर:कुचाई प्रखंड के रायिसंघरी गांव के गोपाल मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक टीम बनाकर विभिन्न गांवों में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को रामपुर खरसावां बीटापुर, हुडांगदा, गोंगाडीह, सीनी के विभिन्न गांवों में यह अभियान चलाया गया.जिसमे लोग हाथ में हाडिया, […]
सीनी फोटो-1 नशामुक्त भारत अभियान चलाते ग्रामीण।सीनी 13 नवम्बर:कुचाई प्रखंड के रायिसंघरी गांव के गोपाल मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक टीम बनाकर विभिन्न गांवों में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को रामपुर खरसावां बीटापुर, हुडांगदा, गोंगाडीह, सीनी के विभिन्न गांवों में यह अभियान चलाया गया.जिसमे लोग हाथ में हाडिया, दारू बंद करो, नशा मुक्त समाज बनाओ तख्ती के साथ में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे. जिसमें मुख्यरूप से ग्राम अध्यक्ष गोपाल सिंह मुंडा, पहन सगा मुंडा, चंपाई मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, हिन्दू मुंडा, काडिया मुंडा, भीम सिंह मुंडा के अलावे सैकडो लोग उपस्थित थे.