झामुमो उम्मीदवार सविता महतो ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

फोटो: 13 चांडिल 1- जनसंपर्क करते सविता महतो़चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार सविता महतो ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा़ गुरुवार को उन्होंने ईचागढ़ प्रखंड के नवाडीह से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया़ नवाडीह के बाद कुटाम, बासाहातु, रुगड़ी, देवलटांड, बारुणा, टीकर समेत दर्जनों गांवों में लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

फोटो: 13 चांडिल 1- जनसंपर्क करते सविता महतो़चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार सविता महतो ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा़ गुरुवार को उन्होंने ईचागढ़ प्रखंड के नवाडीह से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया़ नवाडीह के बाद कुटाम, बासाहातु, रुगड़ी, देवलटांड, बारुणा, टीकर समेत दर्जनों गांवों में लोगों से जन संपर्क किया. इस दौरान सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ क्षेत्र से उनके परिवार का लगाव काफी पुराना है़ शहीद निर्मल महतो ने ईचागढ़ क्षेत्र को अपना कर्म भूमि बनाया था़ उसके बाद स्वर्गीय सुधीर महतो ने ईचागढ़ के विकास में अहम योगदान दिया़ जनता के सहयोग से उन्होंने क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करने का बीड़ा उठाया था़ झामुमो प्रत्याशी ने कहा कि पति के अधूरे कायार्ें को पूरा करने के लिए जनता उन्हें एक मौका दें़ उन्होंने कहा कि ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है़.

Next Article

Exit mobile version