पिता पुत्र को रड से मारकर किया घायल, छह पर मामला दर्ज
चांडिल. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगाटॉड़ गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगो ने पिता पुत्र को रड व लाठी से मारकर घायल कर दिया़ इस संबंध में थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया की लहरु महतो (55) व उसके 30 वर्षीय पुत्र हाराधन महतो को बुधवार की रात उसके पड़ोसी बिहारी […]
चांडिल. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगाटॉड़ गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगो ने पिता पुत्र को रड व लाठी से मारकर घायल कर दिया़ इस संबंध में थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया की लहरु महतो (55) व उसके 30 वर्षीय पुत्र हाराधन महतो को बुधवार की रात उसके पड़ोसी बिहारी महतो, श्रीचंद महतो, गुरुपदो महतो, सीओ महतो, विकास महतो एवं सतरा महतो ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट किया़ उन लोगों ने पिता व पुत्र को लाठी व रड से मार कर घायल कर दिया़ जिससे लहरु महतो का हाथ टूट गया व हाराधन महतो के पीठ और सिर में काफी चोटे आयी है. उन्होंने बताया कि बाप बेटे का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कराया जा रहा है़ थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में थाना मामला दर्ज किया गया है़