टॉपर टिप्स- आकाशदीप सिंह
नाम- आकाशदीप सिंहमार्क्स- 90 परसेंट रैंक- स्कूल में थर्ड टॉपरबोर्ड- सीबीएसइस्कूल- वेली व्यू स्कूलमाता-पिता- दलजीत कौर व हरविंदर सिंहअच्छे मार्क्स के लिए हर सब्जेक्ट पर दें ध्यान इस समय मैं जेइइ मेन्स की तैयारी कर रहा हूं. मैंने बारहवीं की पढ़ाई वेली व्यू स्कूल से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मुझे 90 परसेंट मार्क्स हासिल […]
नाम- आकाशदीप सिंहमार्क्स- 90 परसेंट रैंक- स्कूल में थर्ड टॉपरबोर्ड- सीबीएसइस्कूल- वेली व्यू स्कूलमाता-पिता- दलजीत कौर व हरविंदर सिंहअच्छे मार्क्स के लिए हर सब्जेक्ट पर दें ध्यान इस समय मैं जेइइ मेन्स की तैयारी कर रहा हूं. मैंने बारहवीं की पढ़ाई वेली व्यू स्कूल से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मुझे 90 परसेंट मार्क्स हासिल हुए. मैं स्कूल में थर्ड टॉपर रहा. बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर लाने के लिए मैंने टाइम मैनेजमेंट पर जोर दिया. मैं हर सब्जेक्ट को पूरा समय दिया और सभी की अच्छी तैयारी की. मैं स्कूल से आने के बाद खाना खाकर छह बजे शाम तक पढ़ाई करता था. फिर थोड़ा रेस्ट लेने के बाद साढ़े आठ बजे से पढ़ाई में जुट जाता था और दस बजे तक ढंग से पढ़ाई करता था. खाना खाने के बाद मैं लेट नाइट तक पढ़ाई करता था. सभी सब्जेक्ट्स को मैं पूरा समय दे पाऊं इसके लिए मैंने टाइम टेबल बना लिया था. मैंने कोर्स बुक पर ज्यादा ध्यान दिया. नोट्स बनाया. बीते सालों के बोर्ड के प्रश्नों को हल किया करता था. मैं बोर्ड की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स से कहना चाहूंगा कि वो सेल्फ स्टडी पर जोर दें. टाइम मैनेज कर हर सब्जेक्ट की तैयारी करें.