कॅरियर टिप्स : ताइक्वांडों में चमकता भविष्य (असंपादित)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरवैसे तो इन दिनों हर जगह लोगों के दिलो-दिमाग पर केवल और केवल क्रिकेट का ही नशा छाया हुआ है पर अगर बात की जाये तो सभी जानते हैं कि क्रिकेट में कॅरियर बनाना काफी टफ है क्योंकि इस फील्ड में काफी स्ट्रगल और कांपटीशन है. पर कई ऐसे स्पोर्ट्स हैं जिनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरवैसे तो इन दिनों हर जगह लोगों के दिलो-दिमाग पर केवल और केवल क्रिकेट का ही नशा छाया हुआ है पर अगर बात की जाये तो सभी जानते हैं कि क्रिकेट में कॅरियर बनाना काफी टफ है क्योंकि इस फील्ड में काफी स्ट्रगल और कांपटीशन है. पर कई ऐसे स्पोर्ट्स हैं जिनमें स्ट्रगल न के बराबर है पर जिनका क्रेज अभी भी बरकरार है और एक ऐसा ही खेल है ताइक्वांडो. वैसे तो ताइक्वांडो कोई खेल नहीं बल्कि एक तरह की मार्शल आर्ट है. पिछले कुछ सालों में ताइक्वांडो की प्रसिद्धी काफी तेजी से बढ़ी है और तो और अब इस आर्ट को सीखने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. और झारखंड में ताइक्वांडो का सबसे ज्यादा क्रेज जमशेदपुर में है क्योंकि सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स भी यहीं पर हैं. ताईक्वांडो को कॅरियर के रूप में चुनना काफी अच्छा ऑप्शन है. इसका कंप्लीट कोर्स 3 साल 3 महीने का होता है और इसमें आप न्यूकमर से शुरुआत कर सकते हैं. ताईक्वांडो का बेसिक लेवल व्हाइट बेल्ट कहा जाता है और इसके बाद आप येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट, रेड बेल्ट और ब्लैक बेल्ट का कोर्स कर सकते हैं. ताइक्वांडो में वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन (साउथ कोरिया) के तहत सर्टीफिकेट और बेल्ट प्रोवाइड की जाती है. वैसे जिस तेजी से ताइक्वांडो का क्रेज बढ़ रहा है, ससे आने वाले दिनों में ताइक्वांडो के टीचर की काफी जरूरत होने वाली है. ऐसे में अगर आप चाहें तो ताइक्वांडो के टीचर भी बन सकते हैं. इसके लिए नेशनल लेवल या स्टेट लेवल रेफरी प्रशिक्षण कोर्स करना होता है. जो 3 से 7 दिन का कोर्स होता है. नाम = गोपाल कुमारप्रोफेशन – सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन व ब्लैक बेल्ट फिफ्थ डन (कोरिया)

Next Article

Exit mobile version