जमशेदपुर. दी बंगाल क्लब, कर्मकार इंस्टीटयूट ऑफ योगा व टाटा स्टील फाउंडेशन (अर्बन सर्विसेज) की ओर से 31 अगस्त और एक सितंबर को 17वीं इंडिया ओपन योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. बंगाल क्लब में चैंपियनशिप की सभी स्पर्धायें होंगी. इस चैंपियनशिप के दौरान कुल 50 हजाक रुपये की इनामी राशि वितरित किये जायेंगे. उक्त जानकारी बंगाल क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति की सचिव वैशाली कर्मकार ने दी. इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागी शिरकत करेंगे. कर्मकार इंस्टीटयूट ऑफ योगा 1984 से सफलतापूर्वक चल रहा है. चैंपियनशिप का उद्घाटन पद्मश्री पूर्णिमा महतो करेंगी. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के नॉलेज को बढ़ाने के लिए एक थ्योरिकल परीक्षा भी होगी. चैंपियन ऑफ चैंपियन को 15 हजार रुपये का कैश पुरस्कार मिलेगा. प्रेस वार्ता में देवाशीष नाहा, (उपाध्यक्ष दी बंगाल क्लब), सौम्य सेन (सचिव दी बंगाल क्लब) , फजल खान (उपाध्यक्ष कर्मकार इंस्टीटयूट ऑफ योगा), रंजीत भट्टाचार्य (वरीय सदस्य दी बंगाल क्लब) और श्री हाराधन प्रामाणिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है