जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के कर्मियों को 18.5 फीसदी बोनस, अधिकतम 76 हजार मिलेंगे

जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में 18.5 प्रतिशत बोनस समझौते पर जमशेदपुर आई हॉस्पिटल प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:13 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के बाद कंपनी की अनुषंगी इकाइयों में बोनस समझौते का सिलसिला जारी है. सोमवार को जमशेदपुर आई हॉस्पिटल प्रबंधन और यूनियन के बीच 18.5 प्रतिशत बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत अस्पताल के कर्मचारियों को अधिकतम 76, 000 रुपये और न्यूनतम 66, 745 रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि 19 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जायेगी. बोनस समझौते पर जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के सचिव सह अधीक्षक डॉ एसपी जखनवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार रांगा, मेंबर विशाल व श्वेता तिवारी व जमशेदपुर हॉस्पिटल इंप्लाइज यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वाइस प्रेसिडेंट मीरा कुमारी, महासचिव बीके डिंडा, सहायक सचिव सुशांत खलको, पार्वती मिश्रा, पूनम एस तिर्की, पंकज सोना ने हस्ताक्षर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version