प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कैंप में 180 लोगों ने कराया पंजीयन

कदमा रोड नंबर-07 रामनगर स्थित ज्योति शिक्षा सेवा निकेतन मध्य विद्यालय में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलवाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन विश्वकर्मा कारपेंटर कल्याण समिति और भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सहयोग से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:00 AM

जमशेदपुर :

कदमा रोड नंबर-07 रामनगर स्थित ज्योति शिक्षा सेवा निकेतन मध्य विद्यालय में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलवाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन विश्वकर्मा कारपेंटर कल्याण समिति और भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सहयोग से किया गया. इस कैंप में 180 लोगों का पंजीयन किया गया. मौके पर नीरज सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग देश की प्रगति के सबसे बड़े स्तंभ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा प्रयास करते हैं. इस योजना से समाज के बड़े आबादी को अपना रोज़गार शुरू करने का मौका मिलेगा. इस मौके पर कदमा विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया यह योजना समाज के साथ-साथ नये और उभरते हुए युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद प्रदान कर स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version