उपेंद्र सिंकू को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा
संवाददाता, किरीबुरूसेल कर्मी सह कांगे्रस के जिला महासचिव उपेंद्र सिंकू को शुक्रवार को किरीबुरू थाना में पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने वाहन से मिली 1.80 लाख की रकम को जब्त कर लिया है. 24 घंटे बाद पुलिस ने अपने पूर्व के बयान को पलटते हुए कहा कि उपेंद्र सिंकु से मिली […]
संवाददाता, किरीबुरूसेल कर्मी सह कांगे्रस के जिला महासचिव उपेंद्र सिंकू को शुक्रवार को किरीबुरू थाना में पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने वाहन से मिली 1.80 लाख की रकम को जब्त कर लिया है. 24 घंटे बाद पुलिस ने अपने पूर्व के बयान को पलटते हुए कहा कि उपेंद्र सिंकु से मिली रकम वोट प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल नहीं होने वाली थी वह उनके निजी उपयोग की राशि थी. अभी जांच चल रही है एवं उपायुक्त के आदेशानुसार ही पैसे के बाबत आगे निर्णय लिया जायेगा. पुलिस ने कहा कि पहले दो लाख बरामद की बात कही गयी थी. लेकिन उपेंद्र सिंकु के सामने गिनती में 1.8 लाख की राशि पायी गयी. 20 हजार रुपये उनकी पत्नी ने नोटों की गड्डी से जब्ती से पूर्व ही घर से निकलने से पूर्व निकाल लिया था. गुरुवार को उपेंद्र सिंकु को नोटों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.