पोटका का विकास के लिए बदलाव जरूरी : संजीव सरदार उमा 25

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी एडीसी के समक्ष नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव मोहन कर्मकार, राजू गिरि, झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू मौजूद थे. दक्षिणी पोटका के जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार ने कहा कि पोटका में विकास के लिए बदलाव जरूरी है. क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी एडीसी के समक्ष नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव मोहन कर्मकार, राजू गिरि, झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू मौजूद थे. दक्षिणी पोटका के जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार ने कहा कि पोटका में विकास के लिए बदलाव जरूरी है. क्षेत्र में इंडस्ट्री लगे, खेत तक पानी पहुंचे, युवाओं को रोजगार मिले, इस दिशा में ठोस प्रयास करना होगा. झारखंड का विकास हेमंत सोरेन के हाथ से ही संभव है. नामांकन से पूर्व संजीव सरदार ने कव्वाली काली मंदिर और शिव मंदिर में पूजा की. वहीं हाड़ीराम सरदार की प्रतिमा और हाता चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. करनडीह जाहेरस्थान में पूजा के बाद स्टेशन, जुगसलाई होते हुए बिष्टुपुर रेडक्रॉस भवन के पास उनका जुलूस पहुंचा. वहां से पैदल उपायुक्त कार्यालय परिसर में नामांकन करने पहुंचे. जुलूस में झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा, सुधीर सोरेन, उज्ज्वल मंडल, पवित्र सरदार, गिल्टू हांसदा, खैरा मुंडा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.