न्यूज डायरी : कुमार आनंद
आमबगान में जनसभा, जनसैलाब के साथ बन्ना ने नामांकन दाखिल किया, बैरिकेडिंग टूटा.पोटका प्रत्याशी दुखनीमाइ सरकार ने नामांकन दाखिल किया.जुगसलाई प्रत्याशी दुलाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया.जमशेदपुर पश्चिम : बन्ना ने शाम में पदयात्रा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की.दुलाल ने बचा हुआ सेट भी दाखिल किया.रेलवे : टाटा में एकाउट ऑफिस खुला, […]
आमबगान में जनसभा, जनसैलाब के साथ बन्ना ने नामांकन दाखिल किया, बैरिकेडिंग टूटा.पोटका प्रत्याशी दुखनीमाइ सरकार ने नामांकन दाखिल किया.जुगसलाई प्रत्याशी दुलाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया.जमशेदपुर पश्चिम : बन्ना ने शाम में पदयात्रा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की.दुलाल ने बचा हुआ सेट भी दाखिल किया.रेलवे : टाटा में एकाउट ऑफिस खुला, पांच हजार रेलकर्मियों को हुई सुविधा.टाटानगर में टीटी का नया रेस्ट रूम उदघाटित.टाटा यार्ड से संदिग्ध हालत में अधेड़ अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद.अन्य.