अधिक पेशाब होना डायबिटीज के लक्षण : डॉ तनुश्री फोटो हैरी 7, 8

– राजस्थान भवन सभागार में सेमिनार का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुरजल्दी-जल्दी पेशाब की शिकायत, वजन घटना, अनियमित खानपान, मोटापा और डिप्रेशन होने पर आपको डायबिटीज हो सकता है. ऐसा होने पर तुरंत जांच कराएं. उक्त बातें शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन सभागार में वर्ल्ड डायबिटीज डे पर आयोजित सेमिनार में डॉ तनुश्री चटर्जी ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

– राजस्थान भवन सभागार में सेमिनार का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुरजल्दी-जल्दी पेशाब की शिकायत, वजन घटना, अनियमित खानपान, मोटापा और डिप्रेशन होने पर आपको डायबिटीज हो सकता है. ऐसा होने पर तुरंत जांच कराएं. उक्त बातें शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन सभागार में वर्ल्ड डायबिटीज डे पर आयोजित सेमिनार में डॉ तनुश्री चटर्जी ने कही. इसका आयोजन एसपी फाउंडेशन की ओर से किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि डायबिटीज दो प्रकार का होता है. डायबिटीज के मरीजों को किडनी, नस, आंख, लीवर, हार्ट सहित अन्य अंग प्रभावित हो जाता है. शुरुआती दौर में सूई (इंजेक्शन) सबसे ज्यादा कारगर है. वहीं इसके मरीज को जिंदगी भर दवा खाने की जरूरत होती है. इसके पहले सेमिनार का उद्घाटन गोविंद माधव शरण ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ टीके चटर्जी, डॉ पीपी बनर्जी, डॉ एन के सिन्हा, डॉ प्रभाकर प्रसाद, डॉ सुजीत महतो, डॉ जगन्नाथ चौहान सहित अन्य उपस्थित थे. व्यायाम मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंदडॉ तनुश्री चटर्जी ने कहा कि डायबिटीज के मरीजों को सुबह टहलने के साथ व्यायाम करना चाहिए. इसके साथ ही खान-पान पर भी ध्यान देने चाहिए. समय पर दवा लेना भी जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version