स्लग : जुस्को स्कूल कदमा में बाल मेला आयोजित (फोटो : हैरी.)
बच्चों ने फन गेम का लिया मजालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल कदमा में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने डाइस गेम, ह्वील ऑफ फॉर्च्यून समेत विभिन्न फन गेम का मजा लिया. फूड स्टॉल्स पर चाइनीज बर्गर, केक व तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. लक्की […]
बच्चों ने फन गेम का लिया मजालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल कदमा में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने डाइस गेम, ह्वील ऑफ फॉर्च्यून समेत विभिन्न फन गेम का मजा लिया. फूड स्टॉल्स पर चाइनीज बर्गर, केक व तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. लक्की ड्रॉ भी हुआमेले के दौरान लक्की ड्रॉ भी कराया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी किस्मत आजमायी. सौ से अधिक बच्चों ने लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार जीता. इससे पहले स्कूल की प्राचार्य झुमझुमी नंदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर मेला की शुरुआत की. उन्होंने बच्चों को पंडित नेहरू के जीवन प्रसंग सुनाये और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. इसे सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर सीमा तिवारी, आनंदिता रॉय, साई लक्ष्मी, रीता नाथ, जीवीएन लक्ष्मी, शाजिया कादिर, अभिषेक, अमरेंद्र, अमर, निकेत समेत सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.