वोटर कार्ड सहित11 दस्तावेज पर सकते हैं वोट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिन वोटर के पास वोटर कार्ड नहीं है, वह अन्य 11 पहचान दस्तावेज दिखा कर वोट कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.इन 11 दस्तावेज पर कर सकते हैं वोटपासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त सर्विस कार्ड (केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर कर्मी), बैंक या पोस्ट ऑफिस […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिन वोटर के पास वोटर कार्ड नहीं है, वह अन्य 11 पहचान दस्तावेज दिखा कर वोट कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.इन 11 दस्तावेज पर कर सकते हैं वोटपासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त सर्विस कार्ड (केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर कर्मी), बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, फोटो युक्त पेंशन के कागजात, अधिकृत फोटो युक्त वोटर स्लिप, आरजीआइ की ओर से निर्गत स्मार्ट कार्ड.————————शहर में नहीं बंटा वोटर स्लिप, संशोधन के बाद बंटेगाजिले के छह विधान सभा क्षेत्र में से जमशेदपुर पश्चिम एवं पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में फोटोयुक्त वोटर स्लिप शुक्रवार को बंटना शुरू नहीं हो सका. जमशेदपुर पश्चिम एवं पूर्वी में वीवी पेट से मतदान होने के कारण आयोग ने वोटिंग के समय में बदलाव किया है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वितरण के लिए आये वोटर स्लिप में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे अंकित था, इसके कारण स्लिप वितरण पर रोक लगायी गयी है. संशोधन के बाद पश्चिम एवं पूर्वी में वोटर स्लिप बांटे जायेगा. ——————मतदान के दिन बीएलओ वोटर स्लीप लेकर बैठेंगेमतदान के दिन (दो दिसंबर) को बीएलओ मतदान केंद्र के बाहर फेशलिएशन डेस्क पर वोटर स्लिप वितरण करेंगे.