स्कूलों में डेंटल केयर एजुकेशन जरूरी (संपादित)

संवाददाता, जमशेदपुर : बच्चों के संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वस्थ दांत का होना बहुत जरूरी है. बच्चे अपने दांतों की सफाई के प्रति पूरी तरह लापरवाह हंै. जिससे उनके शरीर का सही तरीके से विकास नहीं हो पा रहा है. वे बचपन में ही कई रोगों के शिकार हो रहे हंै. बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर : बच्चों के संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वस्थ दांत का होना बहुत जरूरी है. बच्चे अपने दांतों की सफाई के प्रति पूरी तरह लापरवाह हंै. जिससे उनके शरीर का सही तरीके से विकास नहीं हो पा रहा है. वे बचपन में ही कई रोगों के शिकार हो रहे हंै. बाल दिवस के अवसर पर साकची सहारा डेंटल क्लिनिक में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में उपस्थित डॉक्टर शादाब हसन ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी दांत से संबंधित बीमारियों की पढ़ाई होनी चाहिए. जिससे बच्चे बचपन से ही अपने दांतों की सफाई की आदत डाल लें. शुक्रवार को आयोजित इस शिविर में कुल 135 लोगों के दांतों की जांच की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से गुलाम अली, मो शौकत, अशोक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version