स्लग : ग्रेजुएट कॉलेज बीएड में मनी नेहरू-बिरसा जयंती (फोटो : मनमोहन.)
महिला शिक्षा को बढ़ावा दें भावी शिक्षिकाएं : राजेश शुक्ललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षा संकाय में शुक्रवार को नेहरू-बिरसा जयंती के मौके पर झारखंड की शिक्षा व्यवस्था विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. […]
महिला शिक्षा को बढ़ावा दें भावी शिक्षिकाएं : राजेश शुक्ललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षा संकाय में शुक्रवार को नेहरू-बिरसा जयंती के मौके पर झारखंड की शिक्षा व्यवस्था विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. महिलाओं का साक्षर होना जरूरीमुख्य अतिथि ने कहा कि देश में महिला साक्षरता दर कम है. देश में विकास को गति तभी मिलेगी, जब महिला साक्षरता दर पुरुषों के बराबर होगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं भावी शिक्षिकाएं महिला शिक्षा को बढ़ावा दें. विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने जीवन मूल्यों के साथ शिक्षा की सार्थकता बतायी. ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य डॉ उषा शुक्ल ने नयी तकनीक के साथ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.ग्रुप जी प्रथम, इ द्वितीय, ए तृतीयइससे पूर्व छात्राओं के बीच पीपीपी प्रतियोगिता हुई. इसमें विभाग की सभी सौ छात्राओं को 10 ग्रुप में बांटा गया था. इसमें ग्रुप जी प्रथम स्थान पर रहा. ग्रुप इ द्वितीय और ग्रुप ए तृतीय स्थान पर रहा. कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मी झा, डॉ पीपी सागर, शिक्षा संकाय की शिक्षिका प्रीति सिंह, श्वेता दूबे, मधु, मीनू वर्मा, अदाज़ेब, पूनम ठाकुर, रानी सिंह, इंदु सिन्हा व छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही.