बिरसा मंुडा की प्रतिमा का शुद्धीकरण (उमा-6, 8)
जमशेदपुर. आदिवासी मूलवासी समाज के सदस्यों ने शुक्रवार को बिरसानगर स्थित बाजार प्रांगण के पास भगवान बिरसा की प्रतिमा का शुद्धीकरण किया. आदिवासी मूलवासियों के लाया,पाहन, नायके बाबा दिउरी के संयोजक सदस्यों ने कांसा की थाली में हल्दी पानी, तेल आदि के लेप से प्रतिमा शुद्धीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया. शुद्धिकरण में सरामलेंदू […]
जमशेदपुर. आदिवासी मूलवासी समाज के सदस्यों ने शुक्रवार को बिरसानगर स्थित बाजार प्रांगण के पास भगवान बिरसा की प्रतिमा का शुद्धीकरण किया. आदिवासी मूलवासियों के लाया,पाहन, नायके बाबा दिउरी के संयोजक सदस्यों ने कांसा की थाली में हल्दी पानी, तेल आदि के लेप से प्रतिमा शुद्धीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया. शुद्धिकरण में सरामलेंदू पाहन, महावीर पाहन, घासीराम हांसदा, अनिल सिंह, लखन तुबिद, लखन रेव बी गुडि़या, सुनील, निरंजन मुखी, समाज के पुजारी कागजी लोहार, लाल लोहार शामिल हुए. स्वागत भाषण हिथिर होरो, कुंजल लकड़ा, शंभु सिंह मुंडा, दशरथ मुंडा, निवारण महतो, देवाशीष नायक, मानवकांति कालुंडिया, दुर्गा सोरेन, जोबा रानी बास्के, संजय लकड़ा, अमूल्यो कर्मकार, मोहन लोहार, मनोज मुखी, इम्मानुएल कुजूर, अनूप टोप्पो, जोवियर कुजूर, हरमोहन महतो, संतो महतो, आरआर महतो, काजल महतो, उदय महतो, शिव चरण महतो, नीरज डे, पप्पू सिंह समेत अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया.