आश्रम में बच्चों के साथ सैन्य मातृशक्ति (फोटो : 14 सैन्य मातृशक्ति)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसैन्य मातृशक्ति एवं सुभाष बाल सेना ने शुक्रवार को बागुनहातु स्थित संत रविदास आश्रम में रहनेवाले बच्चों के साथ कुछ समय बिताये. संगठन के कार्यकर्ताओं ने इन बच्चों को चरित्र निर्माण व देश के बारे में बताया. इसके बाद बच्चों के बीच पुराने वस्त्र, पेंसिल, पाठ्य सामग्री व मिठाई आदि का वितरण किया […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसैन्य मातृशक्ति एवं सुभाष बाल सेना ने शुक्रवार को बागुनहातु स्थित संत रविदास आश्रम में रहनेवाले बच्चों के साथ कुछ समय बिताये. संगठन के कार्यकर्ताओं ने इन बच्चों को चरित्र निर्माण व देश के बारे में बताया. इसके बाद बच्चों के बीच पुराने वस्त्र, पेंसिल, पाठ्य सामग्री व मिठाई आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर संगठन के महामंत्री सुशील कुमार सिंह, पूनम, आयशा, रीना, अर्चना, मंजुला, संगीता, सुभाष, प्रिंस, चिराग, अदनान, राजीव रंजन, गौतम समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.