एनएसपीएस में दिखे नन्हें वैज्ञानिक
-साइंस व सोशल साइंस प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा(फोटो एनएसपीएस नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर पोखारी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में साइंस और सोशल साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने आग लगने पर सुरक्षा अलार्म, जल संरक्षण के लिए उपयोग में […]
-साइंस व सोशल साइंस प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा(फोटो एनएसपीएस नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर पोखारी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में साइंस और सोशल साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने आग लगने पर सुरक्षा अलार्म, जल संरक्षण के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण, जलवायु परिवर्तन दिखाने वाले उपकरण समेत कई अन्य चीजों को बनाया जिसे प्रदर्शित किया गया. विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. पहले और तीसरे स्थान पर दो-दो टीमें संयुक्त रूप विजेता रहीं. रिजल्ट प्रथम- त्रिवेणी, राहुल सरदार, अभिषेक, शुभंकर, दीपेश, राज मनीष अंकित और शहजाद, तुफैल, राहुल टुडू, रौनक, जोंटी, अभिषेक, रणजीत, द्वितीय- बसंत, सुनीत, अर्जुन, अभिजीत, शाहिल तृतीय- ऋतु, प्रिया मुर्मू, सौरभ भगत, नीलेश घोष, प्रिंस धर, सूरज और अभिषेक सिंह, शौमिक भट्टाचार्या, अंजलि, तन्वी