26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग छात्र की जहर से मौत

जमशेदपुरः गोलमुरी थाना अंतर्गत रामदेव बागान सी /8 निवासी सोनू तिवारी( 25) गुरुवार की रात अपने कमरे मंे मृत पाया गया. सोनू भुवनेश्वर स्थित किट यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल अंतिम वर्ष का छात्र था. परीक्षा देने के बाद एक सप्ताह पूर्व घर आया था. पुलिस व पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने के कारण उसकी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुरः गोलमुरी थाना अंतर्गत रामदेव बागान सी /8 निवासी सोनू तिवारी( 25) गुरुवार की रात अपने कमरे मंे मृत पाया गया. सोनू भुवनेश्वर स्थित किट यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल अंतिम वर्ष का छात्र था.

परीक्षा देने के बाद एक सप्ताह पूर्व घर आया था. पुलिस व पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने के कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस को किसी तरह का सुसाइडल नोट नहीं मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव बगान स्थित तीन मंजिला घर में नीचे के हिस्से में मिठाई बनने (महाराज मिष्टान भंडार का व्यवसाय) का काम होता है. दूसरे तल्ले पर सोनू रहता था और ऊपरी तल्ले में पिता बीरबल तिवारी रहते हैं. सोनू भतीजे के साथ सोता था. गुरुवार की रात (11 बजे) सोनू घूम कर घर आया. बड़े भाई राजीव के पूछने पर उसने पेट में दर्द होने की बात कहते हुए खाना खाने से इनकार कर दिया और भतीजे को लेकर सोने चला गया. बड़ा भाई नीचे में बन रही मिठाई देखने लगा. रात लगभग साढ़े बारह बजे वह कमरे की ओर गया, तो बेटे के रोने की आवाज सुनी. कमरे मंे गया, तो बगल वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. संदेह होने पर रोशनदान से झांक कर देखा, तो सोनू जमीन पर लेटा हुआ था. परिवार वाले उसे निकाल कर देर रात टिनप्लेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस में पूर्व आजसू नेता आनंद बिहारी दुबे समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. परिजनों को सोनू का मोबाइल लॉक मिला है.
कुछ खाने का संदेह: चाचा
सोनू के चाचा कामेश्वर तिवारी ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सोनू ने कुछ खा लिया है. यह कैसे और क्यों हुआ, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels