सीवान से कोर्ट में गवाही देने आये एजाज को पुलिस ने उठाया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह स्थित कोर्ट में तारीख पर उपस्थित होने आये सीवान के एजाज अहमद को गोलमुरी पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही उठा लिया है. सादे लिबास में तैनात पुलिस टीम उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी. मालूम हो कि एजाज अहमद जेम्को, आजादबस्ती में चर्चित बीरे हत्याकांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह स्थित कोर्ट में तारीख पर उपस्थित होने आये सीवान के एजाज अहमद को गोलमुरी पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही उठा लिया है. सादे लिबास में तैनात पुलिस टीम उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी. मालूम हो कि एजाज अहमद जेम्को, आजादबस्ती में चर्चित बीरे हत्याकांड के आरोप मे ंजेल में बंद था. कुछ दिनों पूर्व वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था. सूत्रों के मुताबिक जेल से छूटने के बाद एजाज अहमद सीवान चला गया था. ————फिरोज की जमानत खारिजजमशेदपुर. डीसी कार्यालय में नामांकन के बाद पुराने मामले में गिरफ्तार झाविमो के प्रत्याशी फिरोज खान की जमानत याचिका प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत ने खारिज कर दी है.